लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 19 भोपाल में 7 मई को मतदान होना है। भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन सीहोर जिले में 6 मई को मतदान दल मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होंगे। सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरीय मिनी ICU भी बनाया गया है जिससे किसी भी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया करायी जा सकें।
Read More: भोपाल के 25 रूटों पर सफर होगा थोड़ मुश्किल, चुनाव ड्यूटी में लगाई गई रेड बसें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण स्थल सहित सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, दवा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
Comments (0)