मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को दावा किया कि जिन पुरुषों की दो पत्नियां हैं उन्हें पार्टी की 'महालक्ष्मी' योजना के तहत दो लाख रुपये मिलेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता माया नारोलिया ने हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अपने नेताओं को नसीहत दें
उन्होंने कहा कि हम भूरिया के अमर्यादित बयान की निंदा करते हैं। पूरी मातृशक्ति मैदान में उतारकर देवी शक्ति का रूप धारण इस बयान का बदला लेगी। माया नारोलिया ने कहा कि जीतू पटवारी ने भी इमरती देवी के खिलाफ गलत शब्द बोले थे, उसका भी हमने पुरज़ोर विरोध किया था। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अपने नेताओं को नसीहत दें कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग नेता न करें।
मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को दावा किया कि जिन पुरुषों की दो पत्नियां हैं उन्हें पार्टी की 'महालक्ष्मी' योजना के तहत दो लाख रुपये मिलेंगे।
Comments (0)