संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को नए गेहूं की आवक का श्रीगणेश हुआ। कमलापुर (देवास) से किसान नया लोकवन क्वालिटी का गेहूं लेकर पहुंचे। मंडी में किसान का स्वागत कर नई उपज की नीलामी की प्रक्रिया विधि विधान से की गई। नीलामी सात हजार से शुरू हुई। आखिर में 12 हजार 31 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर किसान से गेहूं जेएमसी एग्रो ने खरीदा। मुहूर्त में ऊंचे दाम मिलने से किसान खुश है। उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में गेहूं के दाम ऊपर ही बने रहेंगे। पुराने गेहूं में कामकाज सामान्य रहा। मिल क्वालिटी और मालवराज गेहूं 2700-2725 लोकवन 3100 रुपये तक बिका।
संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को नए गेहूं की आवक का श्रीगणेश हुआ। कमलापुर (देवास) से किसान नया लोकवन क्वालिटी का गेहूं लेकर पहुंचे। मंडी में किसान का स्वागत कर नई उपज की नीलामी की प्रक्रिया विधि विधान से की गई। नीलामी सात हजार से शुरू हुई। आखिर में 12 हजार 31 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर किसान से गेहूं जेएमसी एग्रो ने खरीदा। मुहूर्त में ऊंचे दाम मिलने से किसान खुश है। उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में गेहूं के दाम ऊपर ही बने रहेंगे। पुराने गेहूं में कामकाज सामान्य रहा। मिल क्वालिटी और मालवराज गेहूं 2700-2725 लोकवन 3100 रुपये तक बिका।
Comments (0)