एमपी के चंबल में खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रिंग सेंटर और स्टेडियम निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. ऐसे में अब यहां खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर का निर्माण नए वर्ष में किया जाएगा. स्टेडियम के लिए भी 9.64 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया जाएगा.
भिंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक में खेलकर विदेशों में देश का तिरंगा लहरा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जिले में पूरी खेल सुविधाएं मिलें तो बाकी युवा भी इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. अब जिले में युवाओं को खेल स्टेडियम के लिए भी 9.64 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया जाएगा. जिससे युवाओं को तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
भिंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक में खेलकर विदेशों में देश का तिरंगा लहरा रहे हैं
Comments (0)