CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। इन सीटों पर रविवार 5 मई शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। जिसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। इनमें छत्तीसगढ़ की जिन 7 सीटों में वोट डाले जाएंगे उनमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा बलों की 202 कंपनियों की तैनाती की गई है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान दल रवाना होंगे।
चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने से पहले आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं सीएम विष्णुदेव साय 2 सभाओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा सूरजपुर में सरगुजा से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
MP/CG
Comments (0)