देशभर में हो रहे 18वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए किए जा रहे तीसरे चरण के मतदान के चलते बनाये गए सभी 257 मतदान केन्द्रों पर मतदान से पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यार्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष सम्पन्न की गई, वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने इस दौरान कई मतदान केन्द्रों का जायजा भी लिया और वहां के मतदान अधिकारियों से मतदान की प्रगति की जानकारी भी लगातार लेते रहे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गयी थीं। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देश अनुसार सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जिनमे शीतल पेयजल, रेम्प, प्रतीक्षा कक्ष जैसी व्यवस्थाएं भी की गई थीं ।
जिला प्रशासन की टीम ने अनोखी पहल करते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के बाद वापस लौट रहे मतदान दलों का फूल माला डालकर स्वागत किया।
Comments (0)