अतिथि शिक्षकों को मेहमान बताने वाले बयान को लेकर घिरे मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप के बोल बदल गए हैं। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि ‘अतिथि शिक्षक हमारे बच्चे की तरह हैं और हम उनके गार्जियन की तरह’। इसके साथ ही मंत्री ने अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर भी बात कही है।
मंत्री राव उदय प्रताप एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैतूल पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात की, इस दौरान मीडिया ने जब उनसे अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की मांग को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा- अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर सरकार की वित्तीय स्थिति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और शिक्षकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके बाद मीडिया ने अतिथि शिक्षकों को मेहमान कहने वाले बयान पर सवाल किया तो मंत्री राव उदय प्रताप के बोल पूरी तरह से बदले नजर आए और उन्होंने कहा कि- अतिथि शिक्षक हमारे बच्चों की तरह हैं और हम उनके गार्जियन जैसे हैं। परिवार का कोई बच्चा अगर नाराज हो जाए तो बड़ी बात नहीं है। अगर वे दुखी होंगे तो हमें भी दुख होगा।’
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने अतिथि शिक्षकों को मेहमान बताने वाले बयान पर सफाई दी है और कहा है कि अतिथि शिक्षक हमारे बच्चों की तरह हैं.
Comments (0)