गुना लोकसभा में चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर है। जहां एक तरफ शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में सभा की। वहीं, शाम को अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुना में सिंधिया के समर्थन में एक विशाल सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक मानती है, उन्हें घर बैठा दो
कांग्रेस पर हमला करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान राम काल्पनिक है, वह महिलाओं का अपमान करते हैं। संविधान का विरोध करते हैं और इसीलिए जरूरी है कि हम पूरी की पूरी कांग्रेस को घर बैठा दें।
मध्यप्रदेश के गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जनसभा करने पहुंचे थे। मोहन यादव ने सिंधिया की तारीफ करते हुए बोला, जब कांग्रेस ने जनता विरोधी काम किया तो सिंधिया जी ने कांग्रेस का सफाया कर दिया।
Comments (0)