प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में हॉट सीट कही जा रहीं सीटों में राजगढ़ और गुना भी शामिल है। इन सीटों पर देशव्यापी सियासत करने वाले दिग्गज नेता अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यह दोनों ही नेता अपनी जीत के लिए आश्वस्त माने जा रहे हैं। जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव मैदान में हैं, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से खुद को साबित करने का टास्क मिला है। देशभर में अपने लाखों समर्थक रखने वाले इन दोनों नेताओं को अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों को ही उम्मीद है कि वे इस चुनाव में अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छी जीत के साथ खड़े होंगे।
प्रदेश और देश में अपनी सियासी पहचान रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भले अपने लाखों समर्थक रखते हों, इनकी एक अपील पर किसी के भी पक्ष में वोटों की बारिश हो सकती हो, लेकिन इस लोकसभा में हालात ऐसे बने हुए हैं कि यह दोनों नेता खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे।
Comments (0)