मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरकार की ओर से तय तारीख से एक दिन पहले यानी चार मई को ही खाते में पैसे आ जाएंगे। इससे पहले पांच मई के दिन राशि खातों में आनी थी। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनावी सभा के दौरान यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आगर-मालवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, चार तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे आएंगे। लाड़ली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाईं। बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने पांच मई तारीख बोली है। लेकिन पांच तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही चार मई को लाड़ली बहना योजना के 1,250 रुपये आपके खाते में आ जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की किस्त की तारीख की घोषणा करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी परेशान हैं, उन्हें चिंता है कि ये पैसे कहां से आएंगे। लेकिन मैं कहता हूं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।
Comments (0)