Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान 1300 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला होगा। एमपी की भी 9 सीटों पर वोटिंग जारी है।
मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान
बीजेपी ने मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया है। शिवमंगल सिंह तोमर अपने गांव बड़ागांव स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
गुना प्रत्याशी ने किया मतदान
गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने गांव अमरोद पहुंचकर मतदान किया। इसके पहले उन्होंने गांव के देवी देवता एवं अपने पिता की प्रतिमा के सामने नमन भी किया।
सागर से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान
सागर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने भी अपना वोट डाला। लता वानखेड़े ने मकरोनिया स्थित प्राथमिक स्कूल में मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी जी के नाम पर आज जनता वोट करेगी।
Comments (0)