CG NEWS : सभी समुदायों के बीच में समरसता बिखरने का काम यहां का संत समाज करता है चाहे जाति धर्म कोई सा भी हो सभी को प्रेम से अपनाना यही भारत का मूल आधार है। यहां कहीं ऐसे साधु संत हुए हैं जिन्होंने कम उम्र में ही परम ज्ञान की प्राप्ति की है कई ऐसे संत है जो त्रिकालदर्शी हैं। ऐसे ही एक संत हैं ब्रज बिहारी सरकार के अनिकेत दुबे जो अपने दिव्या दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं।
लंबी साधना के पश्चात उन्हें इस तरह की शक्तियां प्राप्त हुई है
लोगों की ऐसी मान्यता है कि ब्रज बिहारी सरकार की दिव्य दरबार में महाराज बिना बताए ही उनकी समस्याओं को जान लेते हैं और उचित उपाय बताकर उसका निवारण भी कर देते हैं। लोगों का ऐसा भी दावा है कि महाराज वर्तमान के साथ-साथ भूत और भविष्य देखने में भी सक्षम हैं और अपनी शक्तियों के माध्यम से कई लोगों को गंभीर बीमारियों से वहां पहुंचे श्रद्धालुओं से चर्चा करने के बाद IND 24 की टीम ने खुद ब्रज बिहारी सरकार यानी अनिकेत दुबे से उनकी शक्तियों को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि 9 वर्ष की आयु से ही इन्होंने अध्यात्म की मार्ग का चयन किया है। लंबी साधना के पश्चात उन्हें इस तरह की शक्तियां प्राप्त हुई है, वह खुद को हनुमान जी का उपासक बताते हैं। और कहते हैं कि आने वाले समय में भारत समेत पूरे विश्व में सनातन धर्म को और अध्यात्म को पहुंचाने का काम ये करेंगे।Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जूनियर विराट एक करोड़ जीतने से चूके, ये सवाल का नहीं दे पाए जवाब …
Comments (0)