CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। बता दें कि बीते दिन कोरोना के 31 नए मामले सामने आये हैं। जिसमें से 14 मामले एक साथ रायगढ़ जिले में पाए गए हैं। कल मिले 31 मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद शनिवार को एक साथ 66 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रायगढ़ में 14 नए मरीज पाए गए हैं और रायपुर में 10 कोरोना मरीज मिले हैं। पॉजिटिविटी दर की बात करें तो 0.78 प्रतिशत है। रायपुर में अभी 15 एक्टिव मरीज हैं। वहीं रायगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या 22, दुर्ग में 12 केस हैं। बस्तर में आज एक मरीज मिले हैं, बस्तर में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
Comments (0)