MP में गर्मी ने समय से पहले ही रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अप्रैल से प्रदेश में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे कई शहरों में लू चलने की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में तेज गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने बड़वानी जिले के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही संचालित होंगे।
बड़वानी की जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान ने बताया कि यह निर्णय राज्य शासन के निर्देशानुसार लिया गया है। नवोदय और CBSE स्कूलों को भी इस आदेश के अंतर्गत रखा गया है। दोपहर की पाली में चलने वाले स्कूलों का समय यथावत रहेगा, लेकिन सुबह के स्कूलों में अब समय को सीमित किया गया है।
7 से 10 दिन तक चल सकती है लू
मौसम के विभाग के अनुसार, अप्रैल में 7 से 10 दिन तक हीट वेव (लू) का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सबसे अधिक प्रभाव ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में रहेगा।
Comments (0)