मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को भी स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में उन्होंने मातृ-शिशु संजीवन मिशन रणनीति दस्तावेज और अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना काल में प्रभावी नेतृत्व दिखाया और टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अनमोल 2.0 पोर्टल शुरू करने पर बधाई दी और कहा कि यह राज्य के स्वास्थ्य प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है और पीपीपी मॉडल के तहत अस्पतालों के संचालन में सुधार की पहल की गई है।
Comments (0)