मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। जानकारी के अनुसार, फिलहाल प्रदेशभर में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में अभी एक सप्ताह से दस दिन तक का समय लग सकता है। मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
16.6 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
इस बार परीक्षाएं 25 मार्च 2025 को समाप्त हुई थीं, जिनमें करीब 16.6 लाख छात्रों ने भाग लिया था। कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी।
पिछले साल का आंकड़ा
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को 24 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। पिछले साल कक्षा दसवीं का पासिंग पर्सेंटेज 58.12% था। वहीं 12वीं का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 64.48% दर्ज किया गया था।
Comments (0)