मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मैहर के बाद चित्रकूट के धार्मिक दौरे पर पहुंचे हैं। अपने प्रवास की शुरुआत उन्होंने कामदगिरि की पुण्य भूमि पर स्थित भगवान कामतानाथ के दर्शन-पूजन से की है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की।
चित्रकूट गौरव दिवस पर पहुंचे
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज श्रीराम प्राकट्य पर्व और चित्रकूट गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए चित्रकूट पहुंचे हैं। अपने प्रवास की शुरुआत उन्होंने भगवान कामतानाथ के प्राचीन मुखारबिंद के दर्शन एवं आरती से की। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्थानीय धार्मिक आयोजन में भाग लिया। वह मंदाकिनी गंगा के पावन तट स्थित भरत घाट पर दीप प्रज्वलित करने पहुंचे। सीएम यादव ने श्रीराम प्राकट्य पर्व और चित्रकूट गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया।
11 लाख दीपों से जगमगा उठा चित्रकूट
चित्रकूट गौरव दिवस के अवसर पर भरत घाट सहित पूरे नगर में 11 लाख दीपों की रौशनी से धर्मनगरी एक दिव्य आभा से भर उठी। रंगोलियों से सजे मार्ग और दीपों की रेखाओं से आलोकित घर-आंगन लोगों की श्रद्धा और उत्साह का प्रतीक बने। इस भव्य आयोजन में विदेशी पर्यटकों ने भी सहभागिता कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपना आकर्षण प्रकट किया।
Comments (0)