तेज गर्मी के चलते भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।
12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लास
जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की क्लासें दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी। ये फैसला खासतौर पर छोटे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है, ताकि तेज धूप और गर्मी में बच्चों को बाहर निकलने से बचाया जा सके।
तापमान 40 डिग्री पार
बीते कुछ दिनों से भोपाल का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते और गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
Comments (0)