मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों बहनों के लिए अपडेट है। 23वीं किस्त 10 अप्रैल को जारी होगी या नहीं? इसको लेकर अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चुंकी आमतौर पर हर माह की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी होती है, हालांकि कभी कभी त्यौहारों और विशेष अवसर को देखते हुए तय तारीख से पहले भी राशि जारी कर दी जाती है, लेकिन अबतक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे, ऐसे में 10 की बजाय 11 अप्रैल को योजना की किस्त जारी की जा सकती है। इससे पहले जनवरी में 10 की बजाय 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) को किस्त जारी की गई थी। उम्मीद है कि आज शाम तक 23वीं किस्त के डेट को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी, तब तब बहनों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
Comments (0)