मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में सीएम राइज स्कूल का नाम बदलने पर मुहर लगी है। सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनि विद्यालय कहलाएंगे। कैबिनेट में सीएम डॉ मोहन यादव की घोषाणाओं पर अमल हुआ है। कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को दी।
IT सेक्टर की कॉन्क्लेव इंदौर में
कैबिनेट की बैठक में बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की महिलाओं के हॉस्टल निर्माण के लिए 284 करोड़ की राशि केंद्र सरकार के सहयोग से मिली है। इंदौर में आईटी समिट होगी। आगामी 27 अप्रैल को आईटी समिट 200 से अधिक कंपनियां शिरकत करेगी। 5120 कामकाजी महिलाएं औद्योगिक क्षेत्र में है। IT सेक्टर की कॉन्क्लेव इंदौर में होगी 27 अप्रैल को देश और दुनिया से 200 से अधिक कंपनी पहुंचेगी। MSME के सभी उद्योगों को सब्सिडी दी है। बड़े उद्योगों की जितनी सब्सिडी थी सब दे दी है।
मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा, पीपीपी मॉडल से बसों का संचालन
बैठक में बताया कि दिग्विजय सरकार में राज्य परिवहन सेवा बंद कर दी थी, हमने महत्वकांक्षी परिवहन नीति बनाई है। सरकार अब बस नहीं खरीदेगी। होल्डिंग कंपनी बनाकर पीपीपी मॉडल बसों का संचालन होगा। आईटी का उपयोग कर बसों का संचालन होंगे। टिकिट के बिना अब बस में नहीं बैठ पाएंगे। सॉफ्टवेयर के जरिए टिकिट जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा नाम प्राइवेट ऑपरेटर से बस चलाएंगे। कार्गो सेवा भी शुरू की जाएगी। सलाहकार कमेटी बनाई जाएगी जो होल्डिंग कंपनी को सलाह देंगे। कहां पर से चलना चाहिए कहां नहीं चलनी चाहिए।
Comments (0)