मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। वहीं मुख्यमंत्री कई विभागों की भी बैठक करेंगे। इसके अलावा सीएम ग्वालियर की जनता को सौगात देंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विवेकानंद नीडम रेलवे ओवर ब्रिज का शुभारंभ करेंगे।
मोहन कैबिनेट की बैठक आज
सुबह 11 बजे मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें गोशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये सहायता अनुदान देने का प्रस्ताव आ सकता है। पहले यह अनुदान 20 रुपये था। अब इसे बढ़ाकर 40 रुपये करने का प्रस्ताव है। जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बैठक में नगरीय विकास, जल आपूर्ति और वन परिक्षेत्र से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी और जल संवर्धन योजनाओं पर भी फैसला संभव है। मीटिंग में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
Comments (0)