मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर निगम की मेयर इन कौंसिल (महौपार कार्यपरिषद MIC) बैठक में बहुचर्चित एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार से पास करा कर राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का ने कहा कि- प्रधानमंत्री के एक राष्ट्र एक चुनाव के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक पहल है। महापौर ने बताया कि मां नर्मदा प्रसादम के नाम से फूड जोन बनाया जाएगा। फूड जोन में अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इसी तरह जबलपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने 72 नए पार्किंग पॉइंट बनेंगे। नए 72 पार्किंग पॉइंट बनाने टेंडर प्रक्रिया (निविदा) बुलाई गई है।
Comments (0)