केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। बता दें कि नितिन गडकरी बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण करने धार पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह और सांसद अनिल फिरोजिया के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किए महाकाल के दर्शन
नितिन गडकरी ने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही. दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला. यह मेरा परम सौभाग्य है. देश और समाज के लिए और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भगवान मुझे और सभी साथियों को दें.
Comments (0)