केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्र बधू और कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत बंसल चौहान की राजनैतिक इंट्री रविवार रामनवमीं के अवसर पर देखने को मिली। वह भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की बेटी और बहू बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी। उनके वक्तव्य के बाद यह स्पष्ट हुआ कि केंद्रीय मंत्री की बहू भी अब क्षेत्रीय राजनीति में अपना दखल सीधे तौर पर देंगी।
यह सर्व विदित है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। कई बार सार्वजनिक मंचों पर उन्होंने कहा है कि यहां पर आने के लिए उनका मन हमेशा आतुर रहता है, लेकिन रविवार को उनकी बहू अमानत ने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ उनके द्वारा मंच पर दिये गए वक्तव्य से यह स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले दिनों में वह चौहान परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में क्षेत्र की कमान संभाल सकती हैं।
Comments (0)