नए सेशन 2025 की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीखों का एलान कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स को लंबी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है।
विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, समर वेकेशन का लाभ सरकारी और निजी, दोनों प्रकार के स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को मिलेगा।
1 मई से बंद रहेंगे सभी स्कूल
इस बार छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक रहेगा। बात अगर शिक्षकों की करें तो उनके लिए समर वेकेशन थोड़े कम दिनों का होगा। शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक रहेंगी। इसके बाद उन्हें स्कूलों में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करनी होगी।
Comments (0)