एमपी के दमोह जिले में कलेक्टर के एक आदेश के बाद खलबली मची हुई है और जिले के सरकारी कर्मचारियों के बीच इस आदेश को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कलेक्टर साहब के इस आदेश से वैसे तो कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा है. फिर भी दफ्तरों में काम करने वाले लोग परेशान हैं. क्योंकि अब ये लोग जीन्स टी-शर्ट नही पहन सकेंगे. दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी जीन्स और टी-शर्ट पहन कर नही आएंगे.
दमोह जिले में आईएएस सुधीर कुमार कोचर ने सरकारी कर्मचारियों के ड्रेसकोड के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि सरकारी दफ्तर में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आएगा.
Comments (0)