देश में इंदौर सीट बीते कुछ दिनों से बेहद सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट से कांग्रेस ने जिसे अपना लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था, उन्होंने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया था और सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम के भाजपा में आने की बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
कैलाश विजयवर्गीय का सनसनीखेज खुलासा...
बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 29 अप्रैल को सुबह अक्षय कांति बम ने फोन कर नामांकन वापस लेने की जानकारी दी थी, लेकिन मैंने उन्हें स्वयं जाकर फॉर्म वापस लेने से मना किया था। मैंने उन्हें नसीहत देते हुए कहा था कि, निर्मल कासलीवाल से हस्ताक्षर करवा कर वापस ले सकते हैं। लेकिन अक्षय ने खुद जाकर फार्म वापस लेना उचित समझा, फिर भी मैंने रमेश मेंदोला को साथ भेजा था।
कमलनाथ अच्छे व्यक्ति हैं अगर वह अकेले आते तो...
इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि, जब ये खबरें आई थी तो पार्टी में जगह नहीं थी। कमलनाथ अच्छे व्यक्ति हैं अगर वह अकेले आते तो भारतीय जनता पार्टी उनका स्वागत करती है। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, भाजपा कचरे का डिब्बा नहीं है, उनके साथ आने वाले कचरे की जगह नहीं थी।
दुर्भाग्य से हमारा विपक्ष मैच्योर नहीं है
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की नकारात्मकता सिर्फ शहर में नहीं पूरे देश में है। दुर्भाग्य से हमारा विपक्ष मैच्योर नहीं है, जबकि देश-विदेश में हमारी तारीफ होती है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, क्या कभी इससे पहले देश और विदेशों में तारीफ हुई थी? कांग्रेस हमेशा से ही छोटी बात करती है। विजयवर्गीय ने अपने बयान में आगे कहा कि, आज भी कांग्रेस नोटा को प्रमोट कर रही है बल्कि मैदान में एक नहीं 14 प्रत्याशी हैं।
Comments (0)