CG NEWS : जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर पुराने पेट्रोल पंप के पीछे रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव देखे जाने से सनसनी फैल गई । मृतक का एक हाथ कटा हुआ था,वही पास में ही उसकी बाइक भी मिली है। रेल कर्मी द्वारा शव देखे जाने की खबर अपने अधिकारियों को दी गई है। मृतक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार गोपाल विश्वकर्मा पिता बित्तन विश्वकर्मा उम्र लगभग 37 वर्ष,ठेकेदार मुहल्ला गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी बताई जा रही है, मृतक तीन भाइयों में मंझला था। और अपने हरदी बाजार के बलौदा मार्ग में स्थित राजू डेंटर दुकान में साथ काम करता था, मृतक कुछ वर्षो से वैशाली नगर में रहता था। रेल्वे पुलिस के साथ घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पन्हुची और जांच में जुट गई, थाना प्रभारी रूपक शर्मा भी मामले की संवेदना को देखते हुए मौके पर पंहुचे हुए थे। मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे हुए है। घटना को लेकर अलग अलग तथ्य सामने आ रहे हैं,मौके पर मृतक की बाइक में चाबी लगी हुई खड़ी थी,वहीं बाइक के बगल में किसी चीज को घसीटने के निशान भी देखे गए हैं। मृतक का बांए हाथ ट्रेन की चपेट में आया है, सिर पर ट्रेन से टकराने के भी कुछ निशान हैं। मृतक का मोबाइल भी उसके पास नही है फिलहाल मामले की जांच उपरांत ही मामले घटना स्पष्ट होगी।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए आदेश जारी….
Comments (0)