संवाददाता सुमीत सैंगर बस्तर CG NEWS : बस्तर के नारायणपुर में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली टेकमेटा-काकुर में सुरक्षाबल के जवानों ने 10 नक्सलीयों को ढेर कर दिया था अब इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है जिन 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया उनमें से DVCM जोगन्ना, DVCM विनय उर्फ़ अशोक एवं PPM सुष्मिता के रूप में पहचान हुई है बस्तर और महाराष्ट्र में सक्रिय अधिकतर नक्सली महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य के है। मंगलवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ एनकाउंटर 16 घण्टे तक चला। फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस पार्टी के द्वारा घटना स्थल से 03 महिला एवं 07 वर्दीधारी पुरूष नक्सली के शव बरामद किए, इस पूरे मुठभेड़ में महाराष्ट्र ,तेलंगाना और बस्तर के 1 एसजेडसीएम, 2 डिवीसीएम, 1 एसीएम रैंक के नक्सली कमांडर्स सहित 10 इनामी नक्सली मारे गए। जिनमे मुख्य रूप से एसजेडसीएम Joganna , जिस पर 196 आपराधिक मामले दर्ज हैं , मलेश कमांडर कंपनी नंबर 10 जिस पर 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं वहीं इस मुठभेड़ में जोगन्ना की पत्नी संगीता भी मारी गई संगीता पर 5 लाख का इनाम था एसीएम रैंक पर रहते संगीता प्रेस कमिटी की सदस्य और डॉक्टर का काम करती थी।
MP/CG
Comments (0)