जिला कोषालय ऑफिस भोपाल कलेक्ट्रेट का पहला ऐसा ई- आफिस बन गया है, जहां अब न कोई फाइल या नोटशीट गुम होगी और न ही इनमें किसी तरह की छेड़छाड़, गड़बड़ी की जा सकेगी।यहां फाइलों का काम अब ऑनलाइन ही होगा। इतना ही नहीं, अब इस दफ्तर के अधिकारी और अन्य अमला 24 घंटे सातों दिन घर या किसी भी स्थान पर बैठकर काम कर सकेगा। असल में पिछले गुरुवार से यह ऑफिस पूरी तरह ई-आफिस में बदल गया है।
जिला कोषालय ऑफिस भोपाल कलेक्ट्रेट का पहला ऐसा ई- आफिस बन गया है, जहां अब न कोई फाइल या नोटशीट गुम होगी और न ही इनमें किसी तरह की छेड़छाड़, गड़बड़ी की जा सकेगी।यहां फाइलों का काम अब ऑनलाइन ही होगा। इतना ही नहीं, अब इस दफ्तर के अधिकारी और अन्य अमला 24 घंटे सातों दिन घर या किसी भी स्थान पर बैठकर काम कर सकेगा। असल में पिछले गुरुवार से यह ऑफिस पूरी तरह ई-आफिस में बदल गया है।
Comments (0)