उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में रोज का रोज तापमान बढ़ रहा है. दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. काफी दिनों से दिल्ली का तापमान बाकी राज्यों से कम था. अचानक से तापमान बढ़ने के बाद रविवार को दिल्लीवासी भी झुलसती गर्मी से हाल बेहाल दिखे.
दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. दिल्ली में 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है. इस बीच, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Comments (0)