CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। अगले साल यानी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर अयोध्या सहित देशभर में तैयारियां चल रही हैं। देश का हर प्रदेश अपनी तरफ से कुछ न कुछ दान-पु्ण्य का भागी बन रहा है। इसी क्रम में भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से चांवल भेजने का निर्णय लिया गया है। बता दें, छत्तीसगढ़ से 3000 मीट्रिक टन चावल अयोध्या भेजा जाएगा। इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में किया जाएगा। बता दें कि, भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल अयोध्या भेजा जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय 30 दिसंबर को राम मंदिर के सामने VIP रोड में चावलों से भरे 11 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किए। छत्तीसगढ़ से अरवा चावल भेजा जा रहा है। इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिशन को चावल इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
Comments (0)