लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के साथ चौथे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। यह मध्य प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान होगा। इसी के साथ सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो जाएगी। चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी। इलेक्शन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने समीक्षा की। इस बार भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
टेंट की व्यवस्था के निर्देश दिए गए
भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर शीतल पेयजल, जरूरी दवाइयां और टेंट की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के भी प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान में वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ने के बाद आयोग ने चौथे चरण के मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होने को लेकर निर्देश दिए।
इन सीटों पर होगी वोटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यह बातें भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई चौथे चरण की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। भारत निर्वाचन आयोग ने देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक से अलग-अलग चर्चा कर निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली।
Comments (0)