लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो गया अब 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है। मध्य प्रदेशा में इस दिन 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। मध्य प्रदेश में ये अंतिम चरण का मतदान होगा, इसको देखते हुए सभी नेता अपना पूरा जोर लगा रहे है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कई सवाल उठाए और उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है।
क्या कनून इजाजत देता है धर्म के नाम पर वोट मांगने का ?
पूर्व सीएम ने कहा क्या कनून इजाजत देता है धर्म के नाम पर वोट मांगने का ? चुनाव आयोग का मोडल कोर्ट आफ कंडक्ट क्या ये इजाजत देता है ? दोनों का उल्लंघन हो रहा है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा है। क्यों चुप बैठी है, हम लोग कुछ भी कह दें हमको नोटिस और मोदी जी धर्म के नाम पर वोट मांगें इस पर नोटिस क्यों नहीं जाता।
10 साल तक कानून क्यों नहीं लाए
कैलाश विजयवर्गीय की प्रदेश में सभी सीट जीतने की बात पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोशिश तो हमारी भी है कि हम जीते। समाज को बांटने को लेकर कहा कि क्या समाज हम बांट रहे हैं वो तो भगवान राम को बांटने की बात रहे हैं। वो समाज को धर्म में बांटे बिना चुनाव नहीं लड़ सकते। समान नागरिकता कानून पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बताए तो सही 10 साल तक कानून क्यों नहीं लाए।
क्या कहा था
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, कि, "प्रदेश में 29 की 29 सीट जीतेंगे और पूरे देश में भी जो 400 ऊपर का नारा उसके आसपास ही रहेंगे. जनता ने इस बार तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। ऐसे बहुत सारे काम है जिसे मोदी जी ही कर सकते हैं।"
Comments (0)