CG NEWS : दिल्ली और नागपुर से सरकार चलने वाले पूर्व मंत्री भगत के बयान पर मंत्री लखन लाल देवांगन का पलटवार कहा अमरजीत भगत के बारे में कमेंट करना जरूरी नही है,उनके मन में जो आता है वह कहते हैं खुद अपने विभाग को नहीं संभाल पाए अभी हम पर सवाल खड़े कर रहे हैं सबके अपने संगठन है हमारे संगठन से जो निर्देश रहेंगे इसका हम पालन करेंगे हमारे लिए संगठन सर्वोपरि है, भाजपा संगठन के निर्देश पर हमको कार्य करने हैं, मंत्री बनने के बाद मनमौजी नहीं कर संगठन को दरकिनार नहीं करेंगे, चुनाव लड़ने से पहले संगठन घोषणा करता है कि सरकार क्या कार्य करेगी संगठन के निर्देशों का पालन करेंगे
MP/CG
Comments (0)