कांग्रेस की स्थापना एओ ह्यूम जैसे विदेशी के हाथों से हुई है, ऐसे संगठन की विचारधारा भी अब विदेशी हो चुकी है। सेम पित्रोदा द्वारा विरासत कर की बात हो या देश की अखंडता के प्रतीक चारों दिशाओं में निवास करने वाले भारतीयों को अफ्रीकन, चाइनीज और अरेबियन बताने का दुष्कथन हो। यह बात भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।
सूर्या ने कहा कि जिस प्रकार चर्चिल ने भारत को एक राष्ट्र नहीं कहा था, उसी प्रकार से राजीव गांधी के राजनीतिक गुरु और राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार सैम पित्रोदा भी अब वही बात कह रहे हैं।
Comments (0)