CG NEWS : पखांजुर थाना अंतर्गत एक नबालिक से बलात्कार का मामला सामने आया है जिसमे नाबालिक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई है की , पीड़ित वा उसकी माता दोनो गाय चराने जंगल तरफ गये थे, तभी नाबालिक की माता दोपहर के समय वापस घर आ गई थी और पीड़िता अकेली जंगल में गाय चरा रही थी, उसी बाद पीड़िता के पिता अपनी पुत्री के पास पहुंचे तो देखा कि पुत्री रोते हुए अपने कपड़े पहन रही थी और आरोपी शिवपद मण्डल पास में खड़ा था और पिता को आते देख वहाँ से भाग गया। पिता घटना के संबंध में अपनी पत्नि को बताया। परिजनो द्वारा पीड़ित से पूछताछ करने पर बताया शिवपद मण्डल जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था, इसके पूर्व भी बरसात के समय पीव्ही 15 के जंगल में मुझे अकेले पाकर जबरदस्ती मेरा बलात्कार मुझे किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था, जिस डर के कारण घटना के संबंध में किसी को नहीं बताई थी।
संवाददाता दिनेश नथानी, कांकेर
Read More: CG NEWS : बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर में आईटी की दबिश...
Comments (0)