भोपाल - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं। पहले दो चरण 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को आयोजित किए गए थे, जबकि शेष दो चरण 7 मई और 13 मई को निर्धारित किए गए हैं। मतगणना 4 जून को निर्धारित है। चुनाव को लेकर राजनीतक दलों के नेताओं के द्वारा लगातार प्रचार और जनसभाएं की जा रही हैं। वहीं चुनाव के लिए भोपाल पुलिस ने की पुख्ता तैयारी की हैं।
मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है
मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए भोपाल पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। बता दें कि, 2097 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील हैं। जहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार, 4 हजार से अधिक पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे, जबकि 275 सेक्टर पुलिस मोबाइल शहर के कोने- कोने में पेट्रोलिंग करेंगी। वहीं, कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए क्यूआरटी के जवान थानों पर तैनात रहेंगे।
गुंडे और बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अवघेश गोस्वामी ने बताया कि, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस की मौजूदगी दिखाने के लिए रोजाना फ्लैग मार्च किया जा रहा है। गुंडे और बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है। शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदेहियों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया है कि, सभी 2097 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। अति संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं केंद्रीय बल की 9 कंपनी तैनात रहेगी। चुनाव प्रचार थमने के बाद होटल लॉज धर्मशाला की चेकिंग की जाएगी।
संवाददाता - उत्सव गुप्ता
Comments (0)