मध्य प्रदेश में पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले में अपनी जान गंवाने वाले वायु सेना के शहीद जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर आज छिंदवाड़ा लाया गया. श्रद्धांजलि देने खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सवालिया लहजे में पूछते हुए कहा कि आखिर कमलनाथ और नकुलनाथ कहां हैं? आगे उन्होंने कहा वो सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करते हैं. ये लोग सेना के खिलाफ हैं. वैसे कमलनाथ इस बार सूबे में प्रचार से भी दूर हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कमलनाथ और नकुलनाथ यहां श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें तो सिर्फ स्वार्थ से मतलब है.
Comments (0)