केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा निरस्त हो गया है। खरगोन से साइबर तहसील व्यवस्था लागू किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो निरस्त हो गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगोन में एक जनवरी यानी सोमवार को 182 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकासकार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के 167 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों, नानकौडी बैराज, झिरन्या एवं करही बैराज भगवानपुरा लागत 7.54 करोड, भीकनगांव झिरन्या मार्ग पर 5.88 करोड लागत के नवीन पुल निर्माण, कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत खरगोन जिले में दो करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम नवग्रह मेला ग्राउंड पर होगा।
मुख्यमंत्री खरगोन में करेंगे 182 करोड़ के विकासकार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण
इसके अतिरिक्त वह कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागस्तरीय बैठक करेंगे। इसके पूर्व वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों की जानकारी लेंगे। बतादें कि खरगोन से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो निरस्त हो गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर साइबर तहसील व्यवस्था को लागू किया जाएगा।Read More: आतंकवाद पर सरकार का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर में तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगा बैन
Comments (0)