सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रैंकिंग में देश के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची से बाहर हो गया है। इंदौर एयरपोर्ट 12 वें नंबर पर पहुंच गया है। 31 बिन्दुओं के सर्वे में से सभी 31 बिन्दुओं पर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के अंक कम हो गए हैं। इस सर्वे के बाद आई रिपोर्ट में गोवा देश का नंबर वन एयरपोर्ट बन गया है। जबकि चैन्नई एयरपोर्ट दूसरे और त्रिंची तीसरे स्थान पर है। बता दें कि यह रिपोर्ट हर तीन महीने में जारी की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार अब इंदौर एयरपोर्ट से देश के सिर्फ दो एयरपोर्ट अमृतसर और श्रीनगर एयरपोर्ट ही पीछे है। जबकि अन्य सभी एयरपोर्ट अब इंदौर एयरपोर्ट से आगे निकल गए हैं। गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट फरवरी 2023 के पहले देश में नंबर एक स्थान पर था
सर्वे के सभी 31 बिंदुओं पर इंदौर पिछड़ गया, इस बार की रिपोर्ट में 12 वीं रैंक मिली, प्रबंधन ने कहा सुधार करेंगे।
Comments (0)