गृह विभाग आज सुबह 11.30 बजे साइबर अटैक को लेकर बैठक करेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाइटों, पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें साइबर अटैक से बचने के मुद्दों पर मंथन होगा। हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर का अटैक हुआ था। सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी। सभी सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट होगा। मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी।
बैठक में इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा-
नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks
राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी
राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी
Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम
विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट / पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति तथा विशलेषण
Comments (0)