पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को पूर्व सीएम ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया। शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया। वहीं, पूर्वी दिल्ली लोकसभा से प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में हर स्त्री देवी की मूर्तियां हैं और बेटियां साक्षात देवियां हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर जितने भी कार्यक्रम होते हैं, पहले मैं बेटियों की पूजा करता हूं, उनके चरण धोता हूं और जब पानी को माथे से लगाता हूं तो मेरे काम करने की ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है। जहां मां-बहन और बेटियों का सम्मान होता है, भगवान भी वहीं वास करते हैं। मैं दोनों हाथ जोड़कर शीश झुकाकर बहनों को प्रणाम करता हूं।
देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, करप्शनवाल हैं केजरीवाल।
Comments (0)