बीना में पदस्थ और बीजेपी से लम्बे समय से जुड़े और 3 विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी करने वाले डॉक्टर दंपत्ति ने रात अपने ही घर में जान दे दी। सुबह पटना से आए बेटे ने अपने पिता को फांसी पर झूलता देखा। वहीं, पलंग पर उसकी मां मृत पड़ी थी। बेटे ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल को जांच के लिए बुलाया है। शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है।
बीना के थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि चंद्रशेखर वार्ड नंदन वाटिका में रहने वाले डॉ. बलबीर कैथोरिया 58 वर्ष एवं उनकी पत्नी डॉ. मंजू कैथोरिया 55 वर्ष ने अपने ही घर में जान दे दी है। डॉ. बलबीर ने फांसी लगाई है वहीं, उनकी पत्नी डॉ. मंजू कैथोरिया का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला है। सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है। मामले में FSL को सूचना दी गई है
बीजेपी से तीन बार टिकट की दावेदारी करने वाले साथ ही बीना में सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बलवीर कैथोरिया और उनकी पत्नी डॉ शशि कैथोरिया ने आत्महत्या कर ली
Comments (0)