बलौदाबाजार हिंसा मामले में बुधवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए। मामला दशहरा मैदान में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जिसमें कलेक्ट्रेट पर हमला, आगजनी और पुलिसकर्मियों की हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
कोर्ट ने कहा कि देवेंद्र यादव ने 8-10 हजार लोगों को उग्र आंदोलन के लिए भड़काया, जिसके बाद हिंसा भड़की। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या का प्रयास भी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किए थे।
अब आगे क्या होगा?
जिला न्यायालय ने आरोप तय कर दिए हैं।
अब मामले की विस्तृत सुनवाई होगी।
Comments (0)