बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मैराथन बैठक लेंगे।रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी जिसमें पार्टी के तमाम शीर्ष नेता, संगठन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
निगम-मंडल और बोर्ड अध्यक्षों की बैठक
भाजपा के सभी मोर्चा अध्यक्षों की बैठक
सभी महापौर और सभापतियों की बैठक
सभी नगर निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों की बैठक
आगामी कार्ययोजना पर होगा मंथन
सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों के दौरान संगठन की जमीनी पकड़ को मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के जन-जन तक पहुंच सुनिश्चित करने की रणनीति भी तय की जाएगी।
Comments (0)