मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में सोमवार को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर फैसलों की जानकारी दी।
सरकार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को खास बनाने जा रही है। अंबेडकर नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दिन डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना को लॉन्च किया जाएगा।
गायों और गौशालाओं के लिए बड़ा फैसला
गायों के चारे के रेट को ₹20 से बढ़ाकर ₹40 किया गया है, जिससे गौशालाओं को बड़ा सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 5000 से ज्यादा क्षमता की बड़ी गौशालाएं पीपीपी मोड पर बनाई जाएंगी।
डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना की घोषणा
सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना की शुरुआत की है
सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25% अनुदान मिलेगा।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के लाभार्थियों को 33% अनुदान का प्रावधान किया गया है।
ग्वालियर पश्चिमी बायपास सहित कई प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
राज्य को केंद्र सरकार से ₹4300 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। इस फंड से ग्वालियर पश्चिमी बायपास, संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास और सागर बायपास का निर्माण होगा।
13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे। इस दिन दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा MoU साइन होगा।
किसानों को राहत, गेहूं उपार्जन की तैयारी
सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले 5 वर्षों में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल तक किया जाएगा। चना और मसूर की फसलों की सरकारी खरीदी भी शुरू हो गई है।
पार्वती-काली-चंबल लिंक परियोजना को मिली मंजूरी
2932 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह परियोजना 60,000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा देगी। इससे बुंदेलखंड और चंबल अंचल को बड़ा फायदा होगा।
Comments (0)