गर्मी में जल को अमृत के समान माना जाता है. मनुष्य को प्यास लगती है, तो वो कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है. लेकिन, बेजुबान परिंदो के लिए गर्मी से निजात पाना काफी मुश्किल होता है. तभी तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने मांडू में परिंदों के लिए मिट्टी के सकोरों में पानी भरकर एक संदेश दिया।
परिंदों को दाना-पानी रखें
उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि परिंदों, गिलहरियों और ऐसे ही अन्य जीव-जन्तुओं के लिए अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी और दाने का प्रबंध ज़रूर करें। हमारी सनातन भारतीय संस्कृति हमें सिखाती हैं कि हमें समाज और प्रकृति में सभी की चिंता और कल्याण की भावना मन में रखनी चाहिए। और इसी भावना के अनुरूप सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए।
Comments (0)