केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में 69.1 किमी लंबे उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ रहे।बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उज्जैन से बदनावर तक 1352 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन बनाया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- मध्यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। मैं इस बात का विश्वास देना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे अमेरिका से भी अच्छा बनेगा। गडकरी ने कार्यक्रम में ₹5,800 करोड़ से अधिक लागत की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
1352 करोड़ रुपये की लागत से बना फोरलेन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन-बदनावर फोरलेन के निर्माण से गुजरात और अन्य राज्यों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। पहले बदनावर से उज्जैन जाने में ढाई घंटे लगते थे अब यह सफर 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।
Comments (0)