मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम, मैहर, अमरपाटन और चित्रकूट दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.30 बजे सीएम भोपाल से नर्मदापुरम रवाना होंगे. नर्मदापुरम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद वो दोपहर 1 बजे मैहर रोड शो करेंगे. दोपहर 1.40 बजे मां शारदा देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे.
इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 2.23 बजे मैहर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे. शाम 5.20 बजे सीएम चित्रकूट में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वो रात 10 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे.
Comments (0)